Sunday 10 November 2013

काम अधुरा है


                                           

चित्र गूगल से साभार (आपत्ति होने पर हटा  दिया जायगा )

पांच साल का शासन समाप्त हुआ
नव चुनाव का आगमन हुआ
चुनाव आयोग ने चुनाव की  रणभेरी बजा दी
नेतायों में खलबली मचा दी |
बातानुकुलित कमरे में आराम करने वाले 
मंत्री जी का भाषण और दौरा शुरू हुआ ,
गली गली ,मुहल्ले मुहल्ले का 
ऐसा चक्कर लगाया ..........कि
गली का आँवारा कुत्ता भी मात खा गया |

मंच पर खड़ा होकर माइक पकड़ लिया
बोले, "भाइयों-बहनों ,काम हमने बहुत किया 
पर कुछ काम बाकि रह गया ....
हमको एकबार फिरसे व्होट दीजिये
प्रचण्ड बहुमत से जिताइये
हमारे अधूरे काम को पूरा करने का 
एक और मौका दीजिये |"

जनता में से एक व्यक्ति खड़ा हो गया
मंच पर आकर मंत्री से माइक ले लिया 
बोला,"मंत्री जी ठीक कहरहे है 
इनके कई काम अधूरे रह गए है
मैं एक एक कर आपको बताता हूँ  ,आप सुनिए 
बाद में मत्री जी को ही व्होट दीजिये |

पिछले चुनाव के बाद ,हम सबका 
जेब खाली कर चूका है देकर 
पेट्रोल,गैस,डीज़ल का झटका ,
जमाखोरों को छुट देकर 
चुनाव का फंड इकठ्ठा किया है 
प्याज का भाव बढाकर 
जनता को खून का आंसू रुलाया है |
पहले खाते थे आप- हम दाल,भात, सब्जी 
अब केवल चख लेते हैं ,महान कृपा हैं इनकी |
सात पुस्तों केलिए माल इकठ्ठा कर लिए हैं 
आठवां पुस्त अभी पैदा हुआ है 
उनके लिए भी कुछ कमाना है 
तभी तो यह चुनाव जितना जरुरी है |

नेताजी बड़े  काबिल मंत्री हैं
इनके बराबर कोई घपला बाज नहीं है
ताबूत का कफ़न ओड़कर पनडुब्बी दुबोया है 
घटिया चापर क्रय में बड़ा कमीसन खाया है 
कोयला के आग में पकाकर टू जी को हजम किया है
और किसी को कानो कान खबर होने नहीं दिया है|

अगलीबार उन्हें पानी के जहाज को उडाना है 
हवाई जहाज आधा डूबा है ,पूरा डुबाना है 
देश को विदेशी कंपनी के हाथ बेचना है 
बातचीत चल रही है ,काम अधुरा है 
कमीसन पर बात अटकी  हुई  है|
जनता के सेवा में भूखे नंगे बन गए हैं 
मांग रहे हैं व्होट , बेचारे बेशर्म भिखारी हो गए हैं |
उदार हैं आप ,कमज़र्फ कंजूस न बनिए 
उन्हें एक बार फिर व्होट दीजिये 
इनके अधूरे काम को पूरा करने दीजिये |
इनको व्होट देकर अपना चमन को 
उजाड़ने का इंतजाम कर लीजिये |

महान देश हैं! नेता आदर्श है
आदर्श से आदर्श को चाट जाते हैं 
आदर्श नेता हो या  आदर्श अफ़सर, सब एक हैं
जनता हो या फौजी जवान हो 
बेशर्म सबको धोखा देते हैं |

कालीपद "प्रसाद"


©सर्वाधिकार सुरक्षित



34 comments:

  1. बढ़िया,,,,सटीक अभिव्यक्ति..
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  2. बहुत धारदार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. मेरे अधिकार में होता …। एक एक को बीच चौराहे पर फांसी देती ....
    चुनाव के पहले हम जितने कागज़ काला कर लें
    कुछ बदलने वाला नहीं

    ReplyDelete
    Replies
    1. विभारानी जी आपको और हमको कुछ करने की जरुरत नहीं होगी ,इनके कर्म ही इनको ले डूबेंगे ,समय का इन्तेजार है !

      Delete
  4. वास्तविकता में अच्छी व सटीक अभिव्यक्ति सर
    नया प्रकाशन --: जानिये क्या है "बमिताल"?

    ReplyDelete
  5. बहुत ही बेहतरीन और सटीक अभिव्यक्ति....
    :-)

    ReplyDelete
  6. सुन्दर प्रस्तुति-

    आभार आपका-

    ReplyDelete
  7. आज का वोट ....सटीक चोट !

    ReplyDelete
  8. धारदार कटाक्ष...

    ReplyDelete
  9. सुन्दर ,सटीक और जोरदार

    ReplyDelete
  10. बहुत ही सटीक और दमदार रचना , काश ! आपकी रचना पढ़कर कोई नेता जग उठे और देश का कुछ भला ही हो जाए । सादर ।

    ReplyDelete
  11. बहुत ..बढ़िया प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  12. nc पोस्ट सर !
    लेटेस्ट पोस्ट ------- कबीर/ग़ालिब(1-4)

    ReplyDelete
  13. उफ़ ! ऐसे में जनता किसे वोट दे...

    ReplyDelete
  14. जबरदस्त चोट किया है आपने. बहुत सुन्दर.

    ReplyDelete
  15. नेता जी अपना काम कर रहे अहिं .. अब जनता की बारी है अपना काम करने की ...

    ReplyDelete
  16. अपनी कलम की धार से सटीक वार किया है आपने इन धूर्त नेताओं पर ! इतने बढ़िया व्यंग के लिये आपको बहुत-बहुत साधुवाद !

    ReplyDelete
  17. सभी लोगो से सहमत.

    सादर.

    ReplyDelete
  18. हा हा हा ...बढ़िया कटाक्ष

    ReplyDelete
  19. बिल्कुल सटीक अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  20. बहुत ही बेहतरीन और सटीक अभिव्यक्ति....

    ReplyDelete
  21. सार्थक और सटीक रचना | सादर

    ReplyDelete
  22. अति सुन्दर अभिव्यक्ति ...

    ReplyDelete
  23. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति ..

    ReplyDelete
  24. बहुत सुन्दर और सटीक अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  25. http://hindibloggerscaupala.blogspot.in/ शुक्रवारीय अंक ४४ दिनाक १५/११/२०१३ में आपकी इस पोस्ट को शामिल किया गया हैं कृपया अवलोकन हेतु पधारे धन्यवाद

    ReplyDelete
  26. सर महिषासुर की link दे दीजिये मुझे plz
    ब्लॉग पर आपके लिए ---
    100 % खेल

    ReplyDelete