Thursday 3 September 2015

जिन्दगी और रेलगाड़ी







जिन्दगी और
रेलगाड़ी...
दोनों एक जैसी हैं |
कभी तेज तो कभी
धीमी गति से
लेकिन चलती है |
पैसेंजर ट्रेन...
स्टेशन पर रुक जाती है
और देर तक रुकी रहती है |
जिन्दगी के कुछ लम्हे
ऐसे भी होते है
जिसमे आकर
जिन्दगी रुकी प्रतीत होती है |
लाख कोशिश करे
जिन्दगी आगे नहीं बढती
लगता है तब
आखरी स्टेशन आ गया है |
जिन्दगी में न जाने
कितनों से मिले,
किन्तु कुछ ही की यादें
यादों में बस गए,
कुछ की यादें
पैसेंजर की भांति
यादों से उतर गए |
रेलगाड़ी और जिन्दगी में
एक ही अंतर है,
गाड़ी आखरी स्टेशन से
लौटकर पहले के
स्टेशन में आ जाती है,
किन्तु जिन्दगी की गाडी
लौटकर कभी भी
बचपन में नहीं आती है |

© कालीपद ‘प्रसाद’ 

5 comments:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शुक्रवार 04 सितम्बर 2015 को लिंक की जाएगी............... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका आभार यशोदा अग्रवाल जी !

      Delete
  2. बहुत खूब ... जिंदगी सच मिएँ एक रेल है एक ही सीधा में दौड़ने वाली ...

    ReplyDelete
  3. वास्तव में ज़िंदगी एक रेल ही है जो कभी लौट कर पिछले स्टेशन पर नहीं आती...बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  4. आपका आभार राजेंद्र कुमार जी !

    ReplyDelete