Monday 26 October 2015

सुनो एक राजा की कहानी ! (काल्पनिक )



गणतंत्र की महिमा है, कोई भी लड़े चुनाव
फ़क़ीर बन गए राजा, जीतकर आम चुनाव|
आनंद विभोर भये राजा, ख़ुशी न समाया दिल में
चमचे डूबे मदिरा में, डूबे राजा जीत के नशे में|
चमचों ने की जय जयकार, गद-गद हुए राजा जी
लुटाकर धन साहूकारों का, चुनाव जीते राजा जी|
हीरे-मोती, सोना-चाँदी, थे सब रत्नों का अम्बार
जवाहरातों से भरा पड़ा था, सरकारी सब भंडार|
रत्नों का चमक देख, राजा जी खूब बौरा गए
एक चोर चुपके से, राजा के मन में बस गए|
सोचने लगे जनता के राजा, कैसे मारे सेंध
राज खजाने में प्रवेश, राजा को भी था निषेध|
मंत्री, संत्री, खजांची का, लगाया राज दरबार
पूछा सबसे, “बेकार रत्न-भण्डार का क्या दरकार?”
“रत्न, जवाहरात, सोना, चाँदी बेचकर धन जुटाओ
जन कल्याण के काम में, वो सब धन लगाओ|
वादा जो किया है जनता से, उसे पूरा करना है
अगला चुनाव जब भी हो, उसे हमें जितना है|
खाद्य द्रव्य की कीमत पर, मजबूत अंकुश लगाओ
पेट्रोल, डीज़ल, गैस की कीमत, घटाते बढ़ाते जाओ|
देश अपना, पार्टी अपनी, अपनी नीति लगाओ
हमारे हितैषी के हित में, सभी  कानून बनाओ|
अपना देश बहुत बड़ा, जनता का दिल भी बड़ा है
छोटे-मोटे घपले तो होते है, उससे क्या घबराना है|
जनता की चिंता मत करो, उनकी स्मृति कमज़ोर है
थोड़ी देर करती उठा-पटक, पर जल्दी शांत हो जाती है|
मीडिया पर ध्यान रखो, राई का पहाड़ बनाती है|
रातो रात रंक को राजा, राजा को रंक बनाती है|”
पाकर राज आज्ञा सब, मंत्री, संत्री, बहुत खुश हुए
औने-पौने दामों में, सोने-चाँदी के भण्डार बेच दिए|
बिक गए मोती माणिक्य सब, खाली सरकारी भंडार
खरीदने वाले और कोई नहीं, थे सब राजाजी के नौकर|


© कालीपद ‘प्रसाद’

7 comments:

  1. सार्थक लेखन
    करारा थप्पड़

    देश के हालात बिगड़ते ही जाना है

    ReplyDelete
  2. सुंदर व्यंग. आम भी खास हो गए इस राजनीति में.

    ReplyDelete
  3. तू राजा मैं मंत्री
    सब एक है कोई नहीं यहाँ संत्री
    ...व्यवस्था पर अच्छा व्यंग ...

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब। अच्‍छी रचना।

    ReplyDelete
  5. बहुत खूब जी |

    ReplyDelete