नयन से’ तीर चलाये
उसे अदा कहिये
विपत्ति से जो’ बचाए
तो’ बावफा कहिये |
कहूँ सचाई’ तो’ कहते
अभी नया कहिये
जो’ दोष और में’ है
उनमे’ भी है’, क्या कहिये |
तृतीय बार जो’ घातक
विश्व युद्ध होगा
बचे अगर तभी’ ईश्वर
को मरहबा कहिये |
निगाह से कभी’ जाने
नहीं दिया बाहर
सनम के प्यार का
बंधन नहीं, सज़ा कहिये |
रखे रही मुझे’ पल्लू
से’ बाँध कर उसने
तमाम जीस्त के’ बंधन
नहीं, क़ज़ा कहिये |
कही जो’ बात मुहब्बत
भरी, कहूँ क्या मैं
मुसीबतों में’ मिला
हौसला, दवा कहिये |
घडी घडी जो’ उलट फेर
बारहा करते
‘मुसीबतों में’ गधा
बाप’ फलसफा कहिये |
कालीपद 'प्रसाद'