पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ
धरती को हरी-भरी बनाओ
पेड़ पौधे लता,धरती का है गहना
हरे गहने से धरती सजती है ,
पेड़ लगाओ ,धरती सजाओ
धरती को हरी भरी बनाओ
पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ।
धरती की प्यास बुझाने को
पेड़ ही बुलाता पावस को
पेड़ लगाओ और पावस बुलाओ
जग का प्यास बुझाने को
पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ।
पेड़ पौधे हैं तो प्राण-वायु है
प्राण नहीं तो धरती बंजर है
पशु ,पक्षी ,मानव सबका
भोजन का आधार पेड़ पौधे हैं
पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ।
सुजला सुफला हरित धरती
इसका रक्षक वृक्ष लता है
वृक्ष लता की रक्षा करो और
धरती बचाओ ,धरती बचाओ
पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ।
वृक्ष लता है तो सुन्दर वन है
वन है तो पशु पक्षी है
पशु पक्षी धरती की शान है
मनुज प्राणियों में प्रधान है
इन्हें बचाओ, धरती की शान बचाओ।
मनुज का अस्तित्व पर्यावरण है
वन वचाओ , पर्यावरण बचाओ
पर्यावरण बचाओ ,अपना अस्तित्व बचाओ
पेड़ लगाओ भाई पेड़ लगाओ।
कालिपद "प्रसाद"
© सर्वाधिकार सुरक्षित