Sunday, 11 May 2014

बेटी बन गई बहू**



माँ बाप की दुलारी बेटी 
सबकी आँखों की तारा बेटी
कभी झूले में झूलती बेटी
चीखकर शोर मचाची बेटी |

माँ के आँचल में छुपती बेटी
तोतली बोली बोलती बेटी
नखरे करती प्यारी बेटी
लाड जताती लाडली बेटी |

नाजों से पली नाजुक बेटी
बड़ी होकर हुई जवान बेटी
पढ लिखकर हुई शिक्षित बेटी
साजन घर जाने तैयार बेटी |

साजन आया लेकर प्यारी डोली
विदा होकर बेटी ससुराल चली
बहन-भाई, पिता-माता रो कर बोली  
खुशियों से भरी रहे तुम्हारी झोली |

ससुराल में जब उतरी डोली
सास ने पूछा बहु तुम क्या लायी ?
मेरे लिए ,धर के जो साजो सामान
दिखलाओ अभी ,सभी पड़ोसन आयी!

बहू बोली "माँ...........
चीज जो टूटने फूटने वाली
ऐसे कोई चीज मैं नहीं लाई
खुशबु तो दिखाई नहीं देता है
पर वह सबका मन मोह लेता है |

आपके लिए मेरे माँ बाप की दुआएँ लायी
श्रद्धासुमन से सजी पूजा की थाली लायी
श्रद्धासुमन अर्पित करुँगी आपके चरणों में
पूजा करुँगी आपकी जब तक जान है शरीर में |"

पड़ोसन ने कहा किस भिखारिन को लाई
साथ में कुछ भी दहेज़ नहीं लाई
मेरी बहु घर भर सामान लाई 
फिर भी मैं उसे मायके को भगाई|

सास पड गई सोच में ,कुछ समझ ना आयी
पड़ोसिन के सामने हो रही थी नाक कटाई
दूल्हा आया सामने बचाने सास बहू को ,
”मौसी” शुरू किया कहना संबोधन कर पड़ोसिन को |

आपकी बहू  नहीं करती नौकरी
दहेज़ लाई होगी कोई पांच सात लाख की
मेरी माँ की बहू  नौकरी करती है,
साल में कुल चौदह लाख कमाती है|

लेन देन की मामले में आप थोड़ी कच्छी हैं
रिश्ते निभाने में मेरी माँ बहुत पक्की है
माँ  हमारी बहुत  अनुभवी जौहरी  हैं
तभी तो उसको माँ ने अपनी बहु बनाया है |

कुछ सालों में वह करोड़पति  होगी
हमको भी वह करोड़पति का पति बनाएगी
आपके घरके सब साजो सामान पुराने हो जायेंगे  
हम नए घर में नए सामान के साथ ख़ुशी मनाएंगे |

किन्तु ........
मौसी, चाची तुम सब सुनो ध्यान से
एक बात और तुम सबको बताना है  
हमारे देश का कानून यह कहता है
दहेज़ लेना/देना एक दंडनीय अपराध है |

बहू  का मूल्य ना आंको नौकरी ना दहेज़ से
आंको उसके सुविचार ,सद्व्यवहार ,संस्कार से
दहेज़ की बात करके ना उसके दिल को दुखाओ
और ना क़ानून के फंदे में अपनी गर्दन फंसाओ |

गर उसको समझो तुम अपनी बेटी
वह सदा हो जायेगी तुम्हारी  बेटी
तुम्हारा स्नेह,प्यार,ममतामयी गोद पाकर वह
माँ बाप से विछुड़नेका दुःख भूल जाएगी वह |

धरती से उखाड़कर एक पौधे को
जब रोपते हो कहीं नए खेत में
उसको भी समय लगता है कुछ
नई धरती पर जड़ जमाने में |

बहू है नयी ,जगह नई है ,नया है घरद्वार
हँसकर करो स्वागत उसका,लगे उसको अपना घर
एक घर छोड़कर ,दुसरे घर में बहू बनकर आती है
सरबत में शक्कर ज्यों घुलकर मिठास वह फैलाती है|

कालीपद "प्रसाद"
सर्वाधिकार सुरक्षित

20 comments:

  1. bahut badhiya ji ...bahu jab sach me beti si pyari lagne lagegi to sari samsyayen hi hal ho jayegi

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर या यूँ कह लें " बहू बन गई बेटी"

    ReplyDelete
  3. बेटी बन गयी बहू....सब कुछ ही बदल गया ....

    ReplyDelete
  4. बेटी बन गई बहू ....बहुत सुन्दर रचना ...

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज सोमवार (12-05-2014) को ""पोस्टों के लिंक और टीका" (चर्चा मंच 1610) पर भी है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
    Replies
    1. डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' जी ,आपका हार्दिक आभार !

      Delete
  6. बहुत सुंदर रचना ...!
    मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    RECENT POST आम बस तुम आम हो

    ReplyDelete
  7. बहु ... बेटी ... जो फर्क दिलों में है उसको ही मिटाना है समाज को ...
    सुन्दर रचना ...

    ReplyDelete
  8. जहाँ बहु को बेटी मानना है वहीँ सास को भी माँ मानना होगा । बच्चों को काबिल बना कर लालच से छुटकारा पाना होगा ।

    ReplyDelete
  9. एक सार्थक शिक्षाप्रद रचना बधाई

    ReplyDelete
  10. सार्थक सन्देश देती रचना … बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  11. एकदम सच्चा दृश्य प्रस्तुत किया है। बधाई।

    ReplyDelete
  12. वाह लाजवाब चित्रण, शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. bahut hi wastawik evam saarthk prastuti.. aabhar.

    ReplyDelete
  14. सच बेटी और बहू में फर्क कमअक्ल लोग करते हैं
    बहुत बढ़िया प्रस्तुति

    ReplyDelete
  15. बहू में बेटी कब खोज पाएंगे हम लोग...

    ReplyDelete
  16. आपकी यह रचना बहुत ही ज्ञान वर्धक है, मैं स्वास्थ्य से संबंधित छेत्र में कार्य करता हूं यदि आप देखना चाहे तो कृपया यहां पर जायें
    वेबसाइट

    ReplyDelete
  17. Nice information
    htts://www.khabrinews86.com

    ReplyDelete