शिक्षा नसीब होती, कहना जरूर
आता
गर धूर्तता भी’ होती, छलना जरूर आता |
इस देश के सभी नेता झूठ पर टिके हैं
गर देश प्रेम होता, हटना जरूर आता |
प्रासाद के लिए नेता झोपड़ी जलाते
निस्वार्थ रहनुमा को जलना जरूर आता |
गर जिंदगी में’ सुख का सूरज कभी उग आता
तो फिर कभी कभी तो हँसना जरूर आता
|
आजन्म जोखिमों से हम खेलते रहे हैं
होते अगर मुलायम डरना जरूर आता |
गर चाहते सभी नेता जात पात से मुक्ति
तब फिर समाज को भी ढलना जरूर आता |
कालीपद 'प्रसाद'