Friday, 22 September 2017

नव रात्रि में प्रार्थना


शैल की पुत्री शैलजा तू, 
सारे जग की यशस्विनी माँ,
योगिनी रूप, करती है तप 
है तू ही ब्रह्मचारिणी माँ |
चन्द्रघन्टा, कूष्मांडा रूप 
स्कन्दमाता, कात्यायनी माँ |
तू कालरात्री, महागौरी 
सिद्धि दात्री सिंह वाहिनी माँ |
मंगल करनी शरणागत का 
सर्वदा संकट मोचनी माँ |
असूर संहार हेतु है तू 
पास, खड्ग, शूल धारिणी माँ |
दैहिक मानसिक कष्ट मेरा 
दूर कर, शोक बिनाशिनी माँ |
तू सर्व कर्म फल प्रदायिनी 
महिष मर्दिनी, विन्द्ध वासिनी माँ |
ईमान मान धर्म आचरण 
सदैव तू धर्म धारिणी माँ |
करुना सागर, विपत्तारिणी 
तम हारिणि ज्ञान दायिनी माँ |
मंत्र तंत्र हीन, हूँ मैं दीन 
कृपा मुझ पर कर सुरेश्वरि माँ |
कालीपद 'प्रसाद'

Sunday, 17 September 2017

ग़ज़ल

बुझे’ रिश्तों का’ दिया अब तो’ जला भी न सकूँ
प्रेम की आग की’ ये ज्योत बुझा भी न सकुं |

हो गया जग को’ पता, तेरे’ मे’रे नेह खबर
राज़ को और ये’ पर्दे में’ छिपा भी न सकूँ | 

गीत गाना तो’ मैं’ अब छोड़ दिया ऐ’ सनम
गुनगुनाकर भी’ ये’ आवाज़, सुना भी न सकूँ |

वक्त ने ही किया’ चोट और हुआ जख्मी मे’रे’ दिल  
जख्म ऐसे किसी’ को भी मैं’ दिखा भी न सकूँ |

बेरहम है मे’रे’ तक़दीर, प्रिया को लिया’ छीन
ये वो’ किस्मत का’ लिखा है जो’ मिटा भी न सकूँ |

बाल सूरज हो’ गया अस्त है’ सूनी माँ’ की’ गोद
आँख सूखी, न गिला किन्तु रुला भी न सकूँ |

ख़ूनी चालाक था’ गायब किया’ सब औजारें
साक्ष्य कोई नहीं’ उसको तो’ फँसा भी न सकूँ |

मिला’ है प्यार मुझे मांगे’ बिना यार मे’रे
वो’ है’ ‘काली’ मेरा पाथेय, लुटा भी न सकूँ |

कालीपद 'प्रसाद'

Sunday, 10 September 2017

ग़ज़ल

यह खुश नसीबी’ ही थी’, कि तुमसे नज़र मिले
हूराने’ खल्क जैसे’ मुझे हमसफ़र मिले |
किस्मत कभी कभी ही’ पलटती है’ अपनी’ रुख
डर्बी के ढेर में तेरे जैसे गुहर मिले |
था बेसहारा’ गरीब, सहारा मिला नहीं
क्या लाग देख जान, मुझे तेरा घर मिले |
है दूर देश में पिया’ मेरे, भेजना है ख़त
वीरान मुल्क में कोई तो नामबर मिले |
मिलते रहे सदा गले’ ओ हाथ रस्म में
मजबूत दोस्ती में’ जिगर से जिगर मिले |
नेता सभी पसंद करे नार, ज़र, ज़मीन
बंधन नहीं कहाँ कहाँ से किस कदर मिले |
इंसान हो गए हैं’ दयाहीन संगदिल
इंसानियत को’ एक रहम दिल बसर मिले |
खुद को न बंद रखना’ उदासी हिजाब में
संसार में सदैव को’ई रहगुज़ार मिले |
गुहर =गौहर ,मोती
लाग=मज़ाक़
बसर =आदमी , रहगुज़ार = रास्ता, राह
कालीपद 'प्रसाद'