हिलगई नींव अब खानदानी महल की
'खास' अब लगाने लगे टोपी 'आम' की l
बढ़ गई धड़कन सियासत के
मुक्केबाजों की
बेहोश हो रहे बार बार,खाकर
मुक्का एक 'आम' कीl
अभिमानी शक्तिशाली भारत
भाग्य-विधाता
लोकपाल पास किया ,डर सताए 'आम' की
l
भ्रष्टाचारी, बाहुबली पड़ गए सोच
में
बिना धन ,बिना बल जीत हुई 'आम' की
l
बड़े बड़े महारथी धुल चाटे समर
में
नौशिखिया प्रतिद्वंदी चुनाव
जीते 'आम' की l
कालाधन बाहुबल काम ना आया चुनाव
में
हवालात का डर है, भृकुटी तनी है 'आम' की l
दिल्ली गया ,दरबार गया ,मिटा
बरसों की साख
अगली राज किसकी,कांग्रेस,बीजेपी
या 'आप' की l
चिंता यही सताती है नमो और
राहुल बाबा को
'आप' को कुछ खोना नहीं,जीतेंगे तो
राज 'आप' कीl
घिर गए विवादों में अनुभवहीन जोशीला
मंत्री जी
जोश तो जरुरी है ,खोना नहीं होश
मंत्री जी l
जीत का “प्रसाद”मिलकर चखेंगे आम
हो या ख़ास
यही वायदा है ,संकल्प भी है आम
के 'आप' की l
कालीपद "प्रसाद "
©सर्वाधिकार सुरक्षित