Thursday 30 March 2017

नवरात्रि दुर्गा स्तुति

नवरात्रि दुर्गा स्तुति
१,
जयति जय दुर्गे, दुर्गति नाशिनी माँ
जयति वरदायिनी, कष्ट हारिणी माँ |
है तू शिवप्रिये गणमाता, तू कल्याणी माँ
शुभ्र-हिमवासी, गिरि पुत्री, पार्वती माँ |
रत्नालान्कार भूषिता, त्रिपुर सुंदरी माँ
संकट मोचनी, महिषासुर मर्दिनी माँ |
आयुध धारिणी, सब शत्रु नाशिनी माँ
जयति जय दुर्गे, दुर्गति नाशिनी माँ|
२.
तू ही विद्या, तू ही लक्ष्मी, तू ही है माँ शक्ति
तू ही वुद्धि, क्षुधा, तृष्णा, तू ही श्रद्धा भक्ति |
तू ही निद्रा, तू ही शांति, तू ही बोध ज्ञान
माता रुप में रखती तू, बच्चों का ध्यान |
तू ही स्मृति, तू ही भ्रान्ति, तू है मोह माया
सूक्ष्म रूप में तू व्याप्त, विश्व तेरी छाया |
विद्या वुद्धि हीन मैं, तू विद्या, तू है उमा
वर दे अकिंचन को, तू दयामयी माँ |
कालीपद ‘प्रसाद

Saturday 25 March 2017

ग़ज़ल

ईंट गारों से’ बना घर को’ मकां कहते है
प्यार जब बिकने’ लगे, दिल को’ दुकां कहते हैं |
क्या पता क्या हुआ’ दिनरात जले दिल मेरा
प्यार में गुल्म१ को’ तो लोग नशा कहते हैं |
फलसफा जीस्त की, तकलीफ़ न देना औरों को’
गफलतों में’ गिरा इंसान बुरा कहते हैं |
आचरण नेता’ का’ विश्वास के’ लायक ही’ नहीं
इसलिए लोग उन्हें इर्स२ झूठा कहते हैं |
जब तलक आस बनी रहती’ खिली’ रहती जीस्त
आसरा टूटने’ को लोग क़ज़ा कहते हैं |
शब्दार्थ : १ गुल्म –सोहबत के लिए बेकरार होना
२ इर्स –गुण या काम पीढ़ी दर पीढ़ी चलना
(खानदानी)
कालीपद ‘प्रसाद’

Sunday 12 March 2017

व्यंग



दोहे (व्यंग )
हमको बोला था गधा, देखो अब परिणाम |
दुलत्ती तुमको अब पड़ी, सच हुआ रामनाम||
चिल्लाते थे सब गधे, खड़ी हुई अब खाट|
गदहा अब गर्धभ हुए, गर्धभ का है ठाट ||
हाथ काट कर रख दिया, कटा करी का पैर |
बाइसिकिल टूटी पड़ी, किसी को नहीं खैर ||
पाँच साल तक मौज की, कहाँ याद थी आम |
एक एक पल कीमती, तरसते थे अवाम ||
करना अब कुछ साल तक, बेचैन इन्तिज़ार |
खाकर मोटे हो गए , घटाओ ज़रा भार ||
*****
होली पर एक दोहा
*************
होली फागुन पर्व है, खेलो रंग गुलाल |
हार जीत है जिंदगी, रखना दूर मलाल ||
© कालीपद ‘प्रसाद’

Saturday 11 March 2017

होली

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ |
*******************************
आया रंगीला फागुन, लेकर फाग दुबारा
दिल के धड़कने देख, दिलवर को पुकारा |
जहां राधा वहीँ कृष्ण, वहीँ आनन्द वहीँ प्रेम
मथुरा वहीँ, बृज वहीँ, बरसाने वहीँ क्षेम |
ढाक ढोल मृदंग बाजे , नाचे ग्वाल नंदलाल
रंगों का ये इन्द्रधनुष, नभ में उड़े रे गुलाल |
श्रीराधा है प्रेममयी, कृष्ण रूप है प्रेममय
आनंद प्रेम रस कृष्ण, विलीन है सृष्ठिमय |
सारा जगत कृष्णमय, कृष्ण है जगत प्राण
राधा राधा जपे कृष्ण, श्रीराधा है कृष्ण प्राण |
फाल्गुन पूर्णिमा रात्रि, दुधिया चाँदनी कुँवारी
महा रास नृत्य में मस्त, राधा संग मुरारी |


© कालीपद ‘प्रसाद’

Tuesday 7 March 2017

ग़ज़ल

छुपे जो देशद्रोही, वीर उनकी जान लेते हैं
हमारे देश ऐसे वीर से ,बलिदान लेते हैं |
छुपाते रहते खुद को त्रास में, आतंकवादी सब
करे कोशिश जो भी, सैनिक उन्हें पहचान लेते हैं |
जो करते देश से दृढ़ प्रेम, वो हैं देश के सैनिक
निछावर प्राण करते खुद, नहीं अहसान लेते हैं |
पडोसी हैं छुपा विश्वासघाती, छली हैं वे
 वो ठग गद्दार पीछे से कटारें तान लेते हैं |
अनैतिक है डराना, जुल्म करना निर्बलों पर नित्य
डरा कमज़ोर को सब व्होट तो, बलवान लेते हैं |
सुहानी जिंदगी जीना सदा, आसान मत समझो
मुसीबत में फँसाकर इम्तिहां, भगवान लेते हैं |
महत्ता दान की बढती, मिटे गर मुफलिसों की भूख
भिखारी हाथ खाली है, पुजारी दान लेते है |
@ कालीपद ‘प्रसाद’

Monday 6 March 2017

ग़ज़ल

हर अजीमत से मेरा ज़ज्ब जवां होता है
देखता हूँ मैं कभी दर्द कहाँ होता है |

बिन कहे जिसने किया जीस्त के सब संकट नाश
नाम उसका खुदा रहमत है या माँ होता है |

हाट जिसमें बिके जन्नत की टिकिट धरती पर
नाम उसका यहाँ धर्मों की दुकां होता है |

लोग ऐसे नहीं बदनाम किसी को करते
आग लगती है तो हर ओर धुआं होता है |

जो भी आया यहाँ सबकी मिटी है हस्तियाँ
जिसने कुछ काम किया उसका निशाँ होता है |

आपसी प्यार से ही लोग जुड़े आपस में
बिन मुहब्बत के तो घर एक मकां होता है |

हैं चतुर नेता सभी, काम बताते कुछ भी
हर कदम में कोई इक राज़ निहां होता है |

जज अदालत भले फटकार लगाए उनको
रहनुमा को किसी से शर्म कहाँ होता है |

अब पढ़ाई हो गई ख़त्म सियासत आरम्भ
आज का देख ये हालात गुमां होता है |

शब्दार्थ : अजीमत =संकल्प ,निश्चय
ज़ज्ब = कशिश ,मोह , लगाव 


कालीपद ‘प्रसाद’ 

Friday 3 March 2017

ग़ज़ल

गीतिका
*********
बेवफा रिश्ते निभाने आ गया
आज मुझको आजमाने आ गया |
भूला बिसरा गीत यादों में बसा
दोस्त उसको गुनगुनाने आ गया |
कौन है जो यूँ ही दिल में आ बसा
अजनबी है बेठिकाने आ गया |
आज सुनलो बात मेरी बावफा
मैं तुहारे ही निशाने आ गया |
दिल में जो थी तिक्तता वर्षों दबी
द्वेष कड़वाहट सुनाने आगया |
याद कर फ़रियाद सब वो भूत का
शर्त पर मुझको झुकाने आ गया |
भूलकर अपमान जो झेला कभी
वो बडप्पन अब जताने आ गया |
क्या हुआ अद्भुत , बजा क्या झुनझुना
आज वो हमको मनाने आ गया |
हारा है हरबार जब भी वह लड़ा
अब सबक हमको सिखाने आ गया |
कालीपद ‘प्रसाद’

गीतिका

आजादी तुम्हे जो मिली उसको न गँवाना
जो तोड़ने की बात करे उसको मनाना |
काश्मीर से दक्षिण कभी कोई न अजाना
मिलकर सभी इस देश में अब जश्न मनाना |
कुछ लोग हवा देते विभाजन बटवारा
होली या बिहू, तुम सभी त्यौहार मनाना |
अरुणाचल से कच्छ तलक भारत अपना
अफ़साने शहीदों की सुना शोक मनाना |
ए देश हमारा है, तुम्हारा है, यही सच
इसकी खुशहाली सदा मिलकर ही मनाना |
@ कालीपद ‘प्रसाद’

Thursday 2 March 2017

गीतिका

कहीं धमकियां तो कहीं गालियाँ
चरम पर चली बेरहम गोलियाँ |
चुनावी लड़ाई की ये आँधियाँ
मिटाती शराफत की पाबंदियाँ |
सियासत में ईमान बिकता रहा
सरे आम लगती रही बोलियाँ |
जो जीता वही बन गया बादशाह
जो हारे सभी को लगी हिचकियाँ |
निभाता नहीं वायदा रहनुमा
उजाड़ा महल के लिए बस्तियाँ |
सफाई की बातें वे करते रहे
शहर बीच बहती रही नालियाँ |
© कालीपद ‘प्रसाद’