Tuesday, 17 May 2016

रचना (आध्यात्मिक )


रचना !

कोरी आस्था मिलाकर, भ्रम का बुना जाल
पेट अपना भरते हैं, बेच नाम गोपाल |1|
पाप पुन्य का भय दिखा, ठगते है साधू संत 
जनता है भेढ़ बकरी, कसाई है महन्त |२|
सच्चे सन्त-बाबा विरल, सच्चे को करो नमन
बे-नकाम कर नक़ल को, कर सच का जयगान |३|
धर्म का मुख्य द्वार है, अहिंसा भरा जीवन
साधना से जगता है, सुप्त मन का चेतन |५४|
शुद्ध विचार करत दूर, मानस का सब रोग
ईर्ष्या, द्वेष, घृणा है, मन का कठोर रोग |५|

© कालीपद ‘प्रसाद’

1 comment:

  1. अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमाना चाहते हो तो हमसे सम्‍पर्क करें हमारा मोबाइल नम्‍बर है +918017025376 ब्‍लॉगर्स कमाऐं एक महीनें में 1 लाख से ज्‍यादा or whatsap no.8017025376 write. ,, NAME'' send ..

    ReplyDelete