Tuesday 5 May 2015

वही होता है जो निर्णायक चाहता है !




कुटिल काल-कर्कट ने
कुतर कुतर काटकर
हाड़-माँस के इस ढाँचे को
बनाया खोखला काया को,
एक खंडहर  
जर्जर घर,प्रकम्पित थर-थर
गिरने को आतुर
बे-घर कर आत्मा को l
जीवन के दिन, कम हुए प्रतिदिन
शनै: शनै: सब छुट्ता गया ,
फिर आया वो दिन
जीवन का शेष दिन
जब आत्मा ने भी 
शरीर को छोड़ दिया l
कैसी है देव लीला
प्राणी की इह लीला
समझ न पाये नर
क्या है रहस्य इसका l
धरती से आसमान तक
उससे भी परे अन्तरिक्ष तक
खोजा है सब जगह
पता नहीं लगा पाया रब का l
समझ में कुछ आता है
वक्त ही सृजक है
वक्त ही संहारक है
जीवन और मृत्यु का
वही निर्णायक है  l
कितना भी जतन करो
दुआ और दवा करो  
होता ठीक वही है  
निर्णायक जो चाहता है l


कालीपद "प्रसाद"

8 comments:

  1. सार्थक सुन्दर गहन प्रस्तुति ! बहुत बढ़िया !

    ReplyDelete
  2. सार्थक रचना

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर और सार्थक प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  4. sach kaha....sarthak prastuti

    ReplyDelete
  5. सहमत,
    कविता अच्छी लगी

    ReplyDelete
  6. सत्य लिखा है .. गहरा सत्य ...

    ReplyDelete