Tuesday 31 January 2017

हे राम जी ! सुनो

.

एक बार फिर राम जी,तारो नैया पार |
यू पी में सरकार हो, मंदिर हो तैयार ||
झूठ नहीं हम बोलते, पार्टीहै मजबूर |
हमें करो विजयी अगर,बाधा होगी दूर ||
जाति धर्म सब कट गया, वजह सुप्रीम कोर्ट|
आधार कुछ बचा नहीं, कैसे मांगे वोट ||
तुम ही हो मातापिता, बंधू भ्राता यार |
साम दाम या भेद हो,ले जाओ उस पार ||
मंदिर ज़िंदा जीत है, मृत मुद्दा है हार |
राम राम जपते रहो,होगा बेड़ा पार ||
© कालीपद ‘प्रसाद’

No comments:

Post a Comment