Sunday 26 August 2018

हाइकू -राखी पर


राखी-रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 
_______
रक्षा बंधन
त्यौहार भारत का
अभिनन्दन !
रेशमी डोर
कोमल है बंधन
रक्षा बंधन |
भाई बहन
प्रेम डोर को बाँधे
मन मिलन
विश्वास साथ
राखी बाँधे बहन
भाई के हाथ |
अक्षत रोली
भाई ! बहन बोली
रक्षा करना |
जीवन भर
कर यकीन मुझे
रकशु मैं तुझे |
भग्नी भाई में
प्यार का जो बंधन
अनूठा धन |

कालीपद ‘प्रसाद’  


1 comment:

  1. ब्लॉग बुलेटिन टीम की और मेरी ओर से आप सब को रक्षाबंधन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं|


    ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, आओ रक्षा करें इस "बंद - धन" की “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete