राही’
तो राह चला करता है
डाह
में दुष्ट जला करता है |
चाँद
सा चेहरा’ जुल्फों में ज्यूँ
चाँद बादल
में छुपा करता है |
स्वच्छ
आकाश में’ इक दो बादल
ज़ुल्फ़
का मेघ हुआ करता है |
प्यार
में प्यार जताना हक़ है
प्रेमी
इस राह चला करता है |
जख्म
दिलदार दिया है, तो क्या
ज़ख्म
हरहाल भरा करता है |
काम
पूरा हो’ न हो,पर सबकी
रहनुमा
बात सुना करता है |
खूबसूरत
है.वफ़ा भी है क्या ?
वस्ल
में शक्ल दगा करता है |
दिल
जहाँ भग्न है, उस रोगी पर
प्यार
अक्शीर दवा करता है |
बेवफा
प्रेयसी से गर हो प्यार
प्यार
में शूल चुभा करता है |
बेवफाई
हुई इक दिन ‘काली”
प्यार का बुर्ज़ ढहा करता है |कालीपद 'प्रसाद
No comments:
Post a Comment