Sunday 31 March 2019

ग़ज़ल

शिक्षा  नसीब होती, कहना जरूर आता
गर  धूर्तता  भीहोती, छलना जरूर आता |

इस देश के सभी नेता झूठ पर टिके हैं
गर देश प्रेम होता, हटना जरूर आता |

प्रासाद के लिए नेता झोपड़ी जलाते
निस्वार्थ रहनुमा को जलना जरूर आता |

गर  जिंदगी मेंसुख का सूरज कभी उग आता
तो फिर कभी कभी तो हँसना जरूर आता |
आजन्म जोखिमों से हम खेलते रहे हैं
होते अगर मुलायम डरना जरूर आता |

गर चाहते सभी नेता जात पात से मुक्ति
तब फिर समाज को भी ढलना जरूर आता |

कालीपद 'प्रसाद'

7 comments:

  1. बहुत सुंदर ग़ज़ल।
    नयी पोस्ट :intzaar और आचार संहिता।
    iwillrocknow.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया नितीश तिवारी जी

      Delete
  2. सुंदर गज़ल

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया आ डॉ रूपचंद्र शास्त्री जी

    ReplyDelete