Thursday 5 December 2019

ग़ज़ल



२२१  २१२२ २२१  २१२२
कोई अगर कहे इक कटु सच, बुरा न माने
अब आपके प्रशासन सब हो गए पुराने |
संतो अभी कथा वाचन बंद कर दिए हैं
विश्वास अब नहीं, झूठे हैं सभी फ़साने |
परदेश में सभी लालायित, ब्रिटेन, डच, फ्रेंच
वो पोर्तगीज आये डेरा यहीं जमाने
झगडा अभी नहीं निपटा दैर–ओ-हरम का
जो आग दैर की, कोशिश कर अभी बुझाने |
तस्वीर तेरी’ भी बिलकुल साफ़ तो नहीं है
नादान ! इसलिए कहता हूँ न मार ताने |
हर बार मात खाया है जंग में सरापा
अब तू कभी न कोशिश कर शक्ति आजमाने |
ये वक्त गत्लियाँ सारे है सुधारने का
तुझको शर्म नहीं क्या इस वक्त को गँवाने |
कालीपद 'प्रसाद'

3 comments:

  1. Replies
    1. शुक्रिया आ गगन शर्मा जी

      Delete
  2. सादर आभार डॉ रूपचंद्र शास्त्री मयंक जी , इस् पोस्ट को साझा करने के लिए |धन्यवाद

    ReplyDelete