Tuesday 1 October 2013

मिट्टी का खिलौना !


मिट्टी के खिलौने लेकर 
बच्चे ख़ुशी से खेलते हैं 
जब चाहे तोड़कर  इन्हें
फिर पानी डालकर गूंधते है  ,
कच्ची मिट्टी से फिर कोई 
एक नया खिलौना गढ़ते हैं l 
कितने खिलौने चाहिए ? नहीं पता ,
कैसे खिलौने चाहिए ? नहीं पता ,
गढ़ना और तोडना ,फिर गढ़ना 
यही बच्चों का खेल है l 

हे कृष्ण मुरारी !
तुम में और बच्चों में 
यही तो मेल है .....
बच्चों में और तुम में
किन्तु एक अंतर भी है l
कितना गढ़ा,कितना तोड़ा
खेलकर बच्चे  भूल जाते हैं ,
तुम भी गढ़ते हो ,तोड़ते हो 
तोड़कर फिर गढ़ते  हो
लेकिन हर तोड़ जोड़ का 
तुम सब हिसाब रखते हो l 
हर नए पुतले में प्राण फूंकते हो 
प्राण फूंककर कुछ निर्देश देतो हो
किसको क्या निर्देश ,तुम ही जानते हो l 

कितने खिलौने बनाये तुमने 
न जाने किस में कैसा रंग भरा 
टूटे, फूटे, मुर्दे,जिन्दे खिलौने से 
भरा पड़ा है जग सारा l 
छोटे अलग ,बड़े अलग 
है अलग सबके आकृति प्रकृति 
कुछ तो है सूक्ष्म इतना 
नहीं देख पाती हमारी दृष्टि l 

सब खिलौने प्रिय है तुम्हारे 
पर सब में प्रिय है इंसान 
इन्हें दिया है अलौकिक शक्ति 
सोचने समझने की वरदान l

सोचा इंसान वुद्धिमान हैं हम 
रब का पता लगा लेंगे 
जनम मृत्यु का राज क्या  है ? नहीं जानते
अमरता का क्या पता लगायेंगे ?

कालीपद 'प्रसाद'


©सर्वाधिकार सुरक्षित


36 comments:

  1. सभी खिलौने मन से खेलें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. sundar prastuti ,man se sundar ,pyare khilone

      Delete
  2. सम्मानित सर बहुत बेहतरीन कोमल रचना। जो बच्चे के हृदय से लेकर एक परिपक्व इंसान तक के हृदय उदगार को दर्शा रही है। साथ ही साथ मनोदशा को उल्लेखित कर सोचने पे विवश करा रही है।
    सुन्दर प्रस्तुति
    सादर

    ReplyDelete
  3. बहुत शानदार रचना |
    आशा

    ReplyDelete
  4. प्रभू जब बनाते हैं तो मुकम्मल ही बनाते हैं ... इन्सान समझ नहीं पाते ...

    ReplyDelete
  5. सुन्दर अभिव्यक्ति.....आभार
    www.omjaijagdeesh.blogspot.com

    ReplyDelete
  6. गुड्डा गुरिया रचित कै, रचइत हेले हेल ।
    को हिय हेरे हेर दै, को हेरन कर मेल ।८३०।

    भावार्थ : -- नर-नारी स्वरूप गुड्डे गुडिया की रचना कर रचयिता खेल खिलवाड़ कर रहा है। किसी के ह्रदय को पुकार दे कर वापस बुला लेता है, और किसी के ह्रदय में स्वयं हिलमिल जाता है ॥

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत सुन्दर दोहे नीतू जी ,क्या मैं जान सकता हूँ यह किसके दोहे हैं ?

      Delete
  7. यही अलौकिक शक्ति सिर्फ ईश्वर के पास है !

    RECENT POST : मर्ज जो अच्छा नहीं होता.

    ReplyDelete
  8. बहुत ही गहन गंभीर चिंतन से सजी अनुपम रचना ! बहुत खूब !

    ReplyDelete
  9. बड़े करीने से अभिव्यक्ति दी है...

    ReplyDelete
  10. आपका बहुत बहुत आभार रविकर जी !

    ReplyDelete
  11. बहुत बहुत आभार दर्शन जी !

    ReplyDelete
  12. सार्थक सटीक बात कही है रचना में, बहुत बढ़िया !

    ReplyDelete
  13. बहुत ही सार्थक और सटीक रचना..

    ReplyDelete
  14. इंसान को दी काम करने की (कर्म करने की )आज़ादी '

    हो गया वह बरबंड ,

    अंडबंड करे कर्म,

    दोष दे भगवान् को .

    बढ़िया प्रस्तुति .

    ReplyDelete
  15. जन्म और मृत्यु का एक मक़सद है। आपने यही पता लगा लिया है। यह भी बड़ी बात है।
    आप इस राज़ की खोज में चले तो सही। कई बार सामने की बात पर ग़ौर न किया जाए तो वे रहस्य बनी रहती हैं।
    अच्छे भाव।

    ReplyDelete
  16. बहुत ही सुंदर और दैवीय रचना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  17. बहुत ही भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  18. सुन्दर रचना प्रस्तुत करने के लिए आपका धन्यवाद।।

    नई कड़ियाँ : ब्लॉग से कमाने में सहायक हो सकती है ये वेबसाइट !!

    ज्ञान - तथ्य ( भाग - 1 )

    ReplyDelete
  19. सुन्दर रचना प्रस्तुत करने के लिए आपका धन्यवाद।।

    नई कड़ियाँ : ब्लॉग से कमाने में सहायक हो सकती है ये वेबसाइट !!

    ज्ञान - तथ्य ( भाग - 1 )

    ReplyDelete
  20. kalpana ki bahut hi sundar uadaan ....

    ReplyDelete
  21. बहुत सुन्दर प्रस्तुति..
    आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आप की इस प्रविष्टि की चर्चा शनिवार 05/10/2013 को हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल : 017 तेरी शक्ति है तुझी में निहित ...< a href = http://hindibloggerscaupala.blogspot.in/>
    - पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया पधारें, सादर ....

    ReplyDelete
  22. आभार उपासना जी !.......जरुर

    ReplyDelete
  23. सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  24. बहुत अच्छी जीवन का सार समझाती रचना खिलौने बनते हैं फिर टूटते हैं यही जीवन की अंतिम सच्चाई है ,बहुत बढ़िया प्रस्तुति ,बधाई आपको

    ReplyDelete
  25. बच्चों के भोलेपन पर बहुत अच्छी अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  26. भाव से भरी सुन्दर कविता.

    ReplyDelete
  27. बहुत ही गहन भाव के साथ अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  28. gahara bhaaw liye rachna...ati sunder

    ReplyDelete
  29. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  30. आपकी यह रचना बहुत ही सुंदर है…
    मैं स्वास्थ्य से संबंधित छेत्र में कार्य करता हूं यदि आप देखना चाहे तो कृपया यहां पर जायें
    वेबसाइट

    ReplyDelete